जेठवारा क्षेत्र की चरमराई विद्युत व्यवस्था,उमस भरी गर्मी से ग्रामीण बेहाल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 July, 2021 17:17
- 413

प्रतापगढ
06.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जेठवारा क्षेत्र की चरमराई विद्युत व्यवस्था,उमस भरी गर्मी से ग्रामीण बेहाल
प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा क्षेत्र मे एक ओर जहां प्रदेश सरकार ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली देने के दावे कर रही है वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी से ग्रामीणों को अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है।पावर हाउस जेठवारा अंतर्गत तरौल ग्राम सभा में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।गांव में पूरी रात बिजली गुल रहती है बिजली की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।आबादी वाले इलाके में बिजली ना होने से भारी समस्या बन गई है।गांव के चेतन शर्मा का कहना है कि बारिश कम होने के कारण धान की फसल करने वाले सभी किसान मोटर पंप पर निर्भर है और उमस भरी गर्मी के बीच बिजली का ना रहना छोटे-छोटे बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।गांव में लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड पड़ने पर शार्ट सर्किट हो जाता है इसलिए ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाया जाए!जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से मिल सके और गर्मी से छुटकारा मिलने के साथ-साथ किसान अपना खेती भी कर सके।विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार ग्रामीण शिकायत कर चुके किंतु अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
Comments