सावन मास के तीसरे सोमवार को बाबा हौदेश्वरनाथ का दर्शन पूजन करने पहुंचे राजा भैया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 August, 2021 18:04
- 494

प्रतापगढ
09.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सावन मास के तीसरे सोमवार को बाबा हौदेश्वरनाथ का दर्शन-पूजन करने पहुंचे राजा भइया
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया श्रावण मास के तीसरे सोमवार को कुंडा के शाहपुर गांव में गंगा घाट पर स्थित बाबा हौदेश्वरनाथ का जलाभिषेक व दर्शन-पूजन करने पहुंचे।दर्शन-पूजन व जलाभिषेक करने के बाद राजा भइया यूथ ब्रिगेड द्वारा मेले में की जा रही सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली।राजा भइया यूथ ब्रिगेड द्वारा दी जा रही निःशुल्क साइकिल स्टैंड, नौका बचाव दल, साफ-सफाई व निःशुल्क दवा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया व सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया।आपको बता दें कि राजा भइया के साथ दर्शन पूजन करने उनके दोनों पुत्र कुंवर शिवराज व कुंवर बृजराज भी पहुंचे। साथ में कुंडा प्रमुखपति संतोष सिंह, पूर्व प्रमुख बीएन सिंह,राजा भइया के प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव, मानिकपुर चेयरमैन अबूजैद गुड्डू, जिला पंचायत सदस्य रामसुमेर सेठ, लवलेश त्रिपाठी, व्यापार मंडल अध्यक्ष हीरागंज विनोद यादव, जुगनू विश्वकर्मा व विनय ओझा आदि लोग मौजूद रहे।
Comments