प्रतापगढ़ में दो दलित युवकों की हत्या, खेत में फेंकी लाश

प्रतापगढ
09.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में दो दलित युवको की हत्या, खेत में फेंकी लाश
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में दो दोस्तों की हत्या कर लाश गांव के बाहर खेत में फेंक दी गई। सुबह ग्रामीणों ने लाश देखी तो सनसनी फैल गई। कई थानों की फोर्स व पीएसी लेकर एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी फोरेंसिक टीम व स्वॉट टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजनों की तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर पुलिस तीन संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
पट्टी थानाक्षेत्र में सपहाछात गांव के बाहर राजधारी सिंह के धान के खेत में सोमवार सुबह लगभग 10 बजे करीब 20 मीटर के अंतराल पर दो युवकों की लाश देख सनसनी फैल गई। लाश गांव के सोनई राम गौतम के बेटे रवीन्द्र गौतम (22) व छिंगुरी के बेटे शिवभोले गौतम (26) की थी। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही एसपी सतपाल अंतिल, एएसपी, सीओ, स्वॉट टीम, फील्ड यूनिट व पट्टी सहित तीन थानों की फोर्स एवं पीएसी के साथ पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि किसी के फोन आने पर दोनों युवक रविवार शाम लगभग 7:30 बजे घर से निकले तो लौटकर नहीं आए।
दोनों के शरीर पर जाहिरा चोट के निशान न होने से पुलिस उलझन में पड़ गई। मौत की वजह जानने के लिए दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस आशनाई सहित अन्य बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।इनका कहना है एसपी सतपाल अंतिल --खेत में दो दोस्तों की लाश मिली है। परिजनों की तहरीर पर हत्या की एफआईआर दर्ज कर चार टीमों को घटना के अनावरण में लगा दिया गया है।
Comments