विवाहिता की मौत पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 September, 2021 18:37
- 389

प्रतापगढ
05.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विवाहिता की मौत पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
संदिग्ध दशा में विवाहिता की मौत की घटना को लेकर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न , हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।प्रतापगढ जनपद के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के धन्नीपुर गांव की सुन्दर लाल तिवारी की बेटी प्रिया (27) का विवाह लालगंज कोतवाली के गुनई शुक्ल का पुरवा निवासी विनय कुमार शुक्ल पुत्र राजधर शुक्ल के साथ हुआ था। प्रिया के ताऊ श्याम तिवारी ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि देहज को लेकर उसकी भतीजी प्रिया को ससुराल के लोग प्रताड़ित करते थे। बीते तीन अगस्त को प्रिया ने फोन करके अपनी बहन से खुद की हत्या किये जाने की आशंका जताई थी। इसके बाद इसी दिन दोपहर करीब तीन बजे किसी ने अज्ञात नम्बर से फोन करके बताया कि प्रिया की मौत हो गयी है। आरोप है कि दहेज के खतीर ससुरालीजनों ने प्रिया की हत्या कर दी। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर पति , ससुर, सास, व नंनद प्रीती के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है, शीघ्र आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।
Comments