चोरी की 3 मोटर साइकिल के साथ 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़
11.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरी की 3 मोटर साइकिल के साथ, 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में दिनांक 10.10.2021 की रात्रि को थाना पट्टी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के बीबीपुर नहर पुलिया के पास से चोरी की 3 मोटर साइकिलों के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि तीन अन्य अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-1. सूरज विश्वकर्मा पुत्र शिवशंकर विश्वकर्मा नि0 बीबीपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़। 2. प्रियांशु गुप्ता पुत्र अरविन्द गुप्ता नि0 कस्बा पट्टी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़। 3. शिवम पाल पुत्र लालता प्रसाद पाल नि0 दशरथपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़। बरामदगी- 1. 3 चोरी की मोटर साइकिल। 1- यमाहा स्लोटो, नम्बर यूपी 72 एएम 7029। 02- टीवीएस स्पोर्ट, नम्बर 3- बजाज प्लैटिना नम्बर यूपी 25 एबी 4176।
पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में बताया कि यह जो यमाहा स्लोटो मोटर साइकिल है इसे हम तीनों ने मिलकर दिनांक 04.10.2021 की रात करीब 08ः00 बजे ग्राम कोहरांव के जगन्नाथ गुप्ता के मकान के पास से चुराई थी (इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 369/21 धारा 379, 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत है)।
अभियुक्तों द्वारा अन्य दो मोटर साइकिलों बजाज प्लैटिना व टीवीएस स्पोर्ट के बारे में बताया गया कि इसे हम लोगों ने अपने तीन अन्य साथियों जो फरार हो गये, के साथ मिलकर प्रतापगढ़ शहर से काफी समय पहले चोरी किये थे, पकड़े जाने के डर से हम लोग गाड़ियों का फर्जी रजिस्टेªशन तैयार कर गाड़ियों पर गलत नम्बर अंकित कर इनको बेंचने का काम करते हैं। आज भी हम लोग इन मोटर साइकिलों को बेचने हेतु निकले थे कि आप लोगों ने हमे पकड़ लिया।
पंजीकृत अभियोग-01. मु0अ0सं0 371/2021 धारा 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468 भादवि बनाम सभी अभियुक्त।
पुलिस टीम-उ0नि0 एस0एम0 कासिम, आरक्षी राम प्रकाश यादव, आरक्षी विकेश मिश्रा, आरक्षी सुशील पटेल व आरक्षी मनोज यादव थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ।
Comments