घर में घुसकर मारपीट में दर्ज हुआ क्रास केस

प्रतापगढ
09.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
घर मे घुसकर मारपीट में दर्ज हुआ क्रास केस
घर मे घुसकर मारपीट की घटना को लेकर आधा दर्जन से अधिक आरोपियो के खिलाफ क्रास केस दर्ज किया गया है। कोतवाली के राजातारा निवासी सुमित शुक्ल ने दी गई तहरीर मे कहा है कि सात अक्टूबर को आठ बजे शाम गांव के सचिन तिवारी व सचिन की पत्नी व उसकी भाभी ने उसके बाबा को गाली दी। विरोध करने पर आरोपियो ने घर मे घुसकर लाठी डण्डे से मारपीट की। आरोपियो ने घर मे रखे कीमती सामान भी तोड़कर नष्ट कर दिये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया है। इधर दूसरे पक्ष के सचिन तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि आरोपी गांव के शरद शुक्ला, प्रशांत, प्रभास व नर्वदा ने उसके घर घुसकर गालीगलौज करते हुए मारपीट की। आरोपियो ने घर मे रखे मोबाइल आदि सामानों को तोडकर नष्ट कर दिया। तहरीर के आधार पर आरोपियो के खिलाफ शुक्रवार की रात केस दर्ज किया गया है। कोतवाल का कहना है कि मारपीट की घटना मे दोनों पक्षो की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है, जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Comments