जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड केयर सेन्टर एवं पोस्ट कोविड वार्ड स्थापित---जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 May, 2021 17:48
- 726

प्रतापगढ
30.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड केयर सेन्टर एवं पोस्ट कोविड वार्ड स्थापित-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड केयर सेन्टर एवं पोस्ट कोविड वार्ड स्थापित किया गया है। उन्होने बताया है कि पोस्ट कोविड केयर सेन्टर में ऐसे मरीज जो कोरोना पाजिटिव होकर ठीक हो चुके है उसके बाद होने वाली परेशानियों/रोगों से ग्रसित है उनके लिये ओपीडी की व्यवस्था संचालित की जा रही है। उन्होने बताया है कि पोस्ट कोविड केयर सेन्टर में मानसिक रोग विशेषज्ञ डा0 एमपी शर्मा, चेस्ट फिजिशियन डा0 आरके पाण्डेय एवं फिजियोथेरेपिस्ट डा0 राजीव त्रिपाठी प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक मरीजों को देखेगें। जिलाधिकारी ने कोरोना से ठीक हुये मरीजों से अपील करते हुये कहा है कि यदि किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वह पोस्ट कोविड केयर सेन्टर की सुविधा लाभ प्राप्त कर सकते है।
इसी प्रकार जिलाधिकारी ने यह भी बताया है कि जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड वार्ड भी स्थापित किया गया है। पोस्ट कोविड वार्ड में ऐसे मरीज जिनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव है किन्तु फेफड़े में संक्रमण है या आक्सीजन लेवल मानक से कम है तो ऐसे मरीजों के लिये यह पृथक व्यवस्था की गयी है। उन्होने बताया है कि जिला अस्पताल में ट्रू नॉट जांच सेन्टर के बगल 10 बेड का पोस्ट कोविड वार्ड बनाया गया है जहां पर आक्सीजन सिलेण्डर सहित समस्त व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देशित किया है कि जिला अस्पताल में आने वाले ऐसे मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसकी विशेष निगरानी करते रहे, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न होने पाये।
Comments