प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा कोना के बारे में दी गई जानकारी

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा कोना के बारे में दी गई जानकारी

प्रतापगढ 



28.07.2022





रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा कोरोना के बारे में दी गयी जानकारी

 



कोविड-19 से बचने के लिए टीकाकरण एकमात्र उपाय है इसलिए सभी को बिना किसी हिचकिचाहट व भ्रम के टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए। ये बातें सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आज प्रतापगढ जनपद के मानधाता के छितपालगढ़ बाजार में दूसरे दिन आयोजित कोरोना टीकाकरण विशेष कार्यक्रम में डॉ. शैलेश पटेल चिकित्साधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छितपालगढ़, ने कही। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के अफवाहों में न आये और टीकाकरण जरूर करायें। टीका निःशुल्क है और पूरी तरह से सुरक्षित है। कार्यक्रम के दौरान विभाग की ओर से उप निदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी द्वारा डा. शैलेश पटेल व विजय कुमार कौशल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

  इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष विजय कुमार कौशल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लोगों को कोरोना से बचने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। इसी क्रम में टीकाकरण का पूरे भारत में निःशुल्क अभियान चलाया जा रहा है इसके माध्यम से जनमानस का टीकाकरण करके उन्हें और अधिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संदेश है कि बाहों में टीका लगवायें और बाहुबली बनें। 

  कार्यक्रम में उप निदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी ने कहा कि टीकाकरण का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को समय से उठाना चाहिए। क्योंकि टीकाकरण के बाद ही कोरोना सहित अन्य संक्रमणों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अपना आधार या कोई भी पहचान पत्र दिखाकर अपना पंजीकरण अपने फोन नम्बर से कराया जा सकता है। जिसके बाद इसी नम्बर पर सूचना आने के बाद आप टीके का लाभ निःशुल्क उठा सकते हैं। तीन दिवसीय अभियान के अंतर्गत प्रचार वाहन के माध्यम से टीकाकरण और कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए माइकिंग, बैनर, पोस्टर, स्टीकर व हैण्डबिल के माध्यम से टीकाकरण के लाभ व कोरोना से बचने के लिए मास्क हमेशा ठीक से लगाएं, दो गज की दूरी बनाये रखें और समय समय अपने हाथों को धोएं/सेनीटाइज करें का संदेश दिया जा रहा है।

  कार्यक्रम में ब्यूरो के सहायक राम मूरत द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संचालित की गई जिसमें कोरोना और टीकाकरण से संबंधित उत्तर देने वाले दस विजेताओं गुलाब चन्द्र, छेदी लाल, अनिक, वंश, आयुषी, सुनील गुप्ता, संध्या श्रीवास्तव, विकास, धीरज व अर्ष को विभाग द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लखनऊ से आयीं सुनीता वर्मा सांस्कृतिक दल द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें दल नेता सुनीता वर्मा ने कोरोना और टीकाकरण से संबंधित गीत प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों द्वारा पसंद किया गया और खूब प्रोत्साहन किया। 29 जुलाई को इस कार्यक्रम का तीसरा व अंतिम आयोजन प्रतापगढ़ के छितपालगढ़ बाजार में किया जायेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *