कांग्रेस द्वारा अगस्त क्रांति के तहत "भाजपा गद्दी छोड़ो" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कांग्रेस द्वारा अगस्त क्रांति के तहत "भाजपा गद्दी छोड़ो" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रतापगढ 



10.08.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



कांग्रेस द्वारा अगस्त क्रांति के तहत "भाजपा गद्दी छोड़ो" कार्यक्रम का हुआ आयोजन 



आज दिनांक 10 अगस्त 2021 को बाबागंज  विधानसभा से कांग्रेस की संभावित प्रत्याशी श्रीमती बीना रानी  एवं दिलीप गौतम द्वारा अगस्त क्रांति के तहत भाजपा गद्दी छोड़ो कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से किया गया है कार्यक्रम में किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष करुण पांडेय बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित थे । कार्यक्रम में बाबागंज विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से भागीदारी की।

         कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भावी प्रत्याशी बाबागंज विधानसभा श्रीमती बीना रानी ने भाजपा सरकार की विफलताओं पर प्रकाश डाला एवं सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया भाजपा सरकार को घोटालों की सरकार बताया श्रीमती बीना रानी जी ने बताया कि हमारे देश का किसान दिल्ली के बॉर्डर पर पिछले 9-10 महीने से बैठा हुआ है लेकिन यह अहंकारी सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं कार्यक्रम में पूर्व आईआरएस मोहनलाल जी ने बताया कि केंद्र सरकार को एमएसपी सुनिश्चित करना चाहिए लेकिन केंद्र सरकार किसानों को कर्जा दे रही है किसानों को उधार देकर सब्सिडी बता रही है और किसानों की जमीन को हड़पना चाहती है इस तरीके से तमाम तरह की विसंगतियों के कारण आज कांग्रेस पार्टी का प्रदेश एवम राष्ट्रीय नेतृत्व अगस्त क्रांति के तहत भाजपा गद्दी छोड़ो कार्यक्रम के तहत पैदल मार्च का कार्यक्रम आयोजित किया था जो बाबागंज विधानसभा के बैरागी पुर से होते हुए फतूहाबाद, जगापुर, बलीपुर होते हुए हीरागंज चौराहे से मा नायर देवी धाम होते हुए ऐंधा में खत्म हुई कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता हांथो में तख्ती, कांग्रेस का झंडा लिए हुए भाजपा गद्दी छोड़ो का नारा लगा रहे थे कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शिव शंकर भुर्जी, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष करुण पांडेय, संतोष प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सरोज, बिहार ब्लॉक अध्यक्ष मेराज अहमद, संतोष प्रजापति, संतलाल सरोज, बालकृष्ण शुक्ला, हरिशंकर तिवारी, शिव तिवारी, पूजा सरोज सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *