कांग्रेस का महा सम्पर्क अभियान पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता से हुआ शुरू

प्रतापगढ
19.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कांग्रेस का महा संपर्क अभियान पीड़ित परिवार की सहायता से हुआ शुरू
प्रतापगढ जनपद में कल मानिकपुर थाना क्षेत्र के कर्म गंज निवासी अमृत सरोज जो आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या कर ली थी आज कांग्रेस पार्टी की तरफ से संदीप त्रिपाठी ने मृतक की पत्नी कंचन को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता देते हुए कहा कि इस तरह की घटना बहुत ही दर्दनाक है कोरोना काल में जिस तरीके से लोगों का रोजगार और काम धंधे सब चौपट हो गए हैं हर वर्ग इस समस्या से जूझ रहा है। परंतु आत्महत्या इसका समाधान नहीं है। हम सबको मिलकर इस लड़ाई को लड़ना है और समाज के अन्य लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस तरह की घटना होने के पहले ही हम सब एक दूसरे की मदद करें ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो पाए और पीड़ित परिवार जो कि भूमिहीन है सरकार से मांग किया कि उनको कृषि योग्य जमीन दी जाए ताकि यह अपना जीवन सुचारू रूप से चला सकें और आगे भी पीड़ित परिवार के साथ कांग्रेस पार्टी और वह स्वयं हर तरीके से साथ हैं इस मौके पर निर्माण यूनियन अध्यक्ष संजय शुक्ला ने मजदूरों से अपील किया कि वह अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं ताकि सरकार की तरफ से मिलने वाली योजनाओं का लाभ लिया जा सके और इस तरह की घटना में परिवार को एक सुरक्षा मिल सके इस मौके पर न्याय पंचायत मिरिया के कांग्रेस अध्यक्ष दीपक यादव भी उपस्थित रहे और अमर तिवारी, सुखलाल, सोनू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Comments