लाखों रुपये की लागत से बने सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला

लाखों रुपये की लागत से बने सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला

प्रतापगढ 


20.09.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


लाखो रुपये की लागत से बने सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला


 स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रतापगढ जनपद के लक्ष्मणपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत भोगापुर (गजराही )में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है। शासन का मकसद था शौचालय बनेंगे तो जिनके पास सुविधा नहीं है, वह लोग इसका उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए भारी भरकम धनराशि खर्च कर शौचालय का निर्माण कराया गया था। इनमें महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। लेकिन, जिम्मेदारों की उपेक्षा से शौचालय निर्माण सार्थक नहीं हो रहा। सामुदायिक शौचालय में ताले शोभा बढ़ा रहे हैं।ग्राम सभा भोगापुर (गजराही) में बने शौचालय बनने के बाद ताला लगा दिया गया हैं। इसमें एक दिन भी जरूरतमंद को जाने का मौका नहीं मिला। लोग खुले में शौच जाने को विवश हैं। बारिश में तो बाहर जाना खतरनाक भी है, क्योंकि विषैले जीव जंतुओं का खतरा रहता है। वहीं, जिम्मेदार अधिकारी गांवों को जाना और जन सुविधाओं व समस्याओं को जानना नहीं चाहते। लिहाजा ब्लाक में करोड़ों रुपये खर्च कर बनाए गए शौचालय निरर्थक साबित हो रहे हैं। लगभग हर ग्राम पंचायत का यही हाल है। इस शौचालय को बने कई माह बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक इस शौचालय को चालू नही किया जा सका है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *