पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के निधन पर प्रमोद व मोना ने जताया शोक, सीएम को लिखा पत्र

पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के निधन पर प्रमोद व मोना ने जताया शोक, सीएम को लिखा पत्र

प्रतापगढ 


14.06.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के निधन पर प्रमोद व मोना ने जताया शोक,  सीएम को लिखा पत्र



 केन्द्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य तथा आउट रीच एण्ड को-ऑर्डिनेशन कमेटी, उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्री प्रमोद तिवारी एवं उ. प्र. कांग्रेस विधान मण्डलदल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने जिले के ए.बी.पी. न्यूज चैनल के जिला संवाददाता सुलभ श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । सीडबल्यूसी मेम्बर प्रमोद तिवारी एवं विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने पत्रकार सुलभ के निधन को लेकर सोमवार को प्रदेश के मुख्यमन्त्री एवं प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर घटना के विभिन्न पहलुओं की उच्च स्तरीय जांॅच कराये जाने की भी मांग की है। सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना तथा प्रमोद तिवारी ने पत्रकार सुलभ के निराश्रित बच्चों की परवरिश के लिये राज्य सरकार से एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल दिये जाने पर जोर देते हुये दिवंगत पत्रकार की पत्नी रेणुका श्रीवास्तव को शासकीय सेवा में नौकरी दिये जाने पर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकृृष्ट किया है । केन्द्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव को निर्भीक एवं निष्पक्ष तथा अत्यंत विलक्षण प्रतिभा का ठहराते हुये उनके आकस्मिक निधन को पत्रकारिता के क्षेत्र में असमय एक बड़ी दुःखद रिक्तता भी कहा है । प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना का यह बयान यहांॅ मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने जारी किया है ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *