जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) के पद हेतु अधिवक्ता 26 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा करें-- जिला मजिस्ट्रेट

प्रतापगढ
11.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) के पद हेतु अधिवक्ता 26 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा करें-जिला मजिस्ट्रेट
जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि जनपद में जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) का पद रिक्त है जिसके फलस्वरूप जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) के पद पर आबद्धता/नियुक्ति हेतु अधिवक्ता आवेदन कर सकते है। उन्होने जनपद के सिविल न्यायालयो में शासन की ओर से कार्य करने के लिये विधिक वर्ग संस्था (बार) के सदस्यों को सूचित किया है कि जो अधिवक्ता इस पद पर कार्य करने के लिये अपने नाम पर विचार कराने के इच्छुक हो और वह विधि व्यवसाय करने का कम से कम 10 वर्षो का अनुभव रखते हो निर्धारित प्रपत्र-1 एवं प्रपत्र-ख में पूर्ण सूचना भरकर विगत 02 वर्षो (01.07.2018 से 30.06.2020 तक) अपने द्वारा दायर किये गये वादों/अपीलों पुनरीक्षणों की न्यायालय द्वारा सत्यापित सूची एवं शैक्षिक योग्यता की सत्यापित छायाप्रति के साथ जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में दिनांक 26 अगस्त 2021 तक दो प्रतियों में जमा कर सकते है। इस तिथि के पश्चात् प्राप्त तथा अपूर्ण आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन का निर्धारित प्रपत्र-क एवं प्रपत्र-ख जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
Comments