मांधाता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कर रहे हैं गांव गांव में चौपाल, सुन रहे हैं जनता की समस्या

प्रतापगढ
31.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मांधाता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कर रहे हैं गांव गांव में चौपाल, सुन रहे हैं जनता की समस्या
प्रतापगढ़ जनपद के मांधाता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मोहमद असफाक अहमद ने गांव गांव में चौपाल लगाकर सुन रहे हैं जनता की समस्या आज धनीपुर में चौपाल लगा कर लोगो की समस्या सुनी और और उन्होंने भरोसा दिलाया कि हम आपके समस्याओं का पूरा समाधान करेंगे और उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी गरीब लड़की की शादी हो या कोई दैवी आपदा हो आप मुझे याद करिएगा मैं आपके बीच हाजिर रहूंगा और उन्होंने बताया कि जनता की समस्या सुनने के लिए ब्लॉक में हर 15 तारीख को जनता दरबार लगाते हैं और समस्या का समाधान करने के लिए अधिकारियो को निर्देशित करते हैं जैसे राशन कार्ड, बिजली, पानी, सड़क आदि तमाम समस्याओं का समाधान होगा और जनता से भी 15 तारीख को ब्लॉक में अपनी लिखित समस्या ले कर आने की अपील कीसमस्या का समाधान के लिए पूरा भरोसा दिलायाइस मौके पर ग्राम सभा धनीपुर की जनता एकत्रित थी जिसमें मोहम्मद मुकीम खान शहजाद भाई (पूर्व प्रधान प्रत्याशी धनीपुर)अनुज राव (पूर्व प्रत्यासी जिला पंचायत मांधाता ) मोहम्मद नसीम खान, हाजी इब्राहिम साहब , आबाद अली ,राम समुझ पटेल, मास्टर राम प्यारे सरोज,मुन्ने भाई , सुबई मौर्य,श्री राम प्रजापति व तमाम महिलाएं व बच्चे आदि मौजूद रहे।
Comments