संग्रामगढ़ में एक ही रात चार घरो में चोरी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 August, 2021 18:09
- 470

प्रतापगढ
07.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
संग्रामगढ़ में एक ही रात चार घरों में चोरी।
प्रतापगढ जनपद के संग्रामगढ़ थाना के बगल बवलिया में शुक्रवार की रात चोरो ने नकब लगाकर श्याम लाल पटेल सुत मगरे पटेल के घर से 35हजार रूपए नगदी समेत गहने घरेलू सामान उठा ले गए , लल्लू पटेल सुत रामनाथ के घर से तीन हजार रुपए नकद गहने घरेलू सामान उठा ले गए बाबूलाल सुत रामनाथ पटेल के घर मे नकब लगाकर चार हजार रुपए , गहने, घरेलू सामान उठा ले गए, दशरथ पटेल सुत सुखराम पटेल के घर में सेंध लगा रहे थे तभी कुत्ते के भौंकने से जगहट हो गई। जगहट की आहट से चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों से इलाकाई जनमानस सकते में है। थानाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा जानकारी है पीड़ितों से पूछताछ कर चोरों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।
Comments