एएसपी की फटकार के बाद पुलिस ने दर्ज किया छेडछाड का मुकदमा

प्रतापगढ
02.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एएसपी की फटकार के बाद पुलिस ने दर्ज किया छेड़छाड़ का मुकदमा
एएसपी की फटकार पर दलित महिला के साथ छेडछाड तथा गालीगलौज व मारपीट एवं धमकी को लेकर पुलिस ने शुक्रवार की रात अभियोग दर्ज किया है।लालगंज कोतवाली के पूरे सेवकराय गजा का पुरवा निवासी रमेश सरोज की पत्नी गुडडा देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती तेरह अगस्त को शाम सात बजे वह शौच को गई थी। तभी गांव के इंद्रेश पटेल ने उसे अकेला देखकर छेडछाड शुरू कर दी। शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला। पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। इस पर परिजन आरोपियो के घर उलाहना देने गये तो आरोपियो देशराज व चंद्रेश पटेल ने गाली देते हुए शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी। पुलिस जांच के नाम पर केस दर्ज करने मे हीलाहवाली कर रही थी। पीड़िता ने गुरूवार को एएसपी पश्चिमी से मिलकर आपबीती सुनाई। एएसपी रोहित मिश्र ने कोतवाली को फटकार लगाई तो शुक्रवार की रात इन्द्रेश समेत तीन के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है।
Comments