चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़
18.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरी की मोटर साइकिल के साथ, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में कल दिनांक 17.09.2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के रामपुर गौरी मोड़ के पास से एक सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल पर सवार 01 व्यक्ति हेमराज उर्फ हनुमान तिवारी पुत्र मकदूम तिवारी नि0 भवानीपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को रोका गया, इसपर पुलिस टीम को देखकर उस व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। जांच/चेकिंग के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त मो0 साइकिल चोरी की है। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 755/2021 धारा 411, 465, 471 भादवि, का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर, बरामद किया गया, इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 756/2021 3/25 आर्म्स एक्ट, का अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-हेमराज उर्फ हनुमान तिवारी पुत्र मकदूम तिवारी नि0 भवानीपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी-01.एक तमंचा 12 बोर।
02.एक जिन्दा कारतूस 12 बोर।
03.एक चोरी की मोटर साइकिल।पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैंने उक्त मोटर साइकिल भौरहन का पुरवा थाना महेशगंज से जून महीने में चुराई थी। मैं बुरी संगत में पड़ कर शराबी हो गया हूं, नशा पूरा करने के लिये मैं चोरी करने लगा हूं। यह तमंचा चोरी करते समय सुरक्षा के लिये रखता हूं। आज मै इस मोटर साइकिल को प्रतापगढ़ में बेचने के लिये जा रहा था, कि आप लोगों ने हमें पकड़ लिया। पंजीकृत अभियोगों का विवरण-01. मु0अ0सं0 755/2021 धारा 411, 465, 471 भादवि।02. मु0अ0सं0 756/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट।पुलिस टीम- उ0नि0 घनश्याम सिंह, का0 विनय यादव, का0 प्रशान्त कुमार, का0 विजय चौहान, का0 नरेश कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
Comments