छेडछाड तथा धमकी के मामले में एसपी से हुई शिकायत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 October, 2021 19:52
- 491

प्रतापगढ
26.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
छेडछाड तथा धमकी के मामले में एसपी से हुई शिकायत
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली के अचकवापुर पुरवारा निवासी रामगोपाल के पुत्र दयाराम कोरी ने एसपी को दी गई तहरीर मे बहन के साथ छेडछाड तथा धमकी को लेकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि बीती तेईस अक्टूबर को शाम सात बजे उसकी बहन शौच को गयी थी। इस बीच गांव के आरोपी ननकू यादव ने रास्ते मे बदनीयती से बहन के साथ छेडछाड की। विरोध करने पर जानलेवा धमकी दी। तहरीर मे कहा गया है कि जानकारी होने के बाद पीड़ित पक्ष ने जब आरोपी के घर पहुंचकर उलाहना दिया तो आरोपी ननकू व सोनू तथा रूपेश व प्रमोद ने गाली देते हुए शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी। इसके बाद आरोपी पीड़ित के घर पहुंचकर जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया। पीड़ित का कहना है कोतवाली मे तहरीर दी गयी किंतु पुलिस जांच के नाम पर आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई नही कर रही है।
Comments