गेंहू की सरकारी खरीद में भाजपा सरकार ने किया फिर किसानों से छलावा--प्रमोद तिवारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 June, 2021 17:02
- 484

प्रतापगढ
23.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गेहूं की सरकारी खरीद में भाजपा सरकार ने किया फिर किसानों से छलावा-प्रमोद तिवारी
केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा है कि तीन के तीन काले कृषि कानूनों को वापस न लेने की जिद पर अडी केन्द्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर से किसानो के साथ गेहूं के सरकारी क्रय में धोखा किया है। श्री तिवारी ने कहा कि सरकार ने गेहूं की खरीद मे सरकारी समर्थन मूल्य तो तय किया पर वह किसानो का सरकारी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद करने मे असमर्थ साबित हुई है। बुधवार को नगर स्थित क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर मीडिया से रूबरू प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज उत्तर प्रदेश के गेहूं क्रय केंद्रो पर ताला जडा हुआ है। उन्होने कहा कि परेशान किसान गेहूं क्रय केंद्रो पर भटक रहे है और सरकार उनका वास्तविक मूल्य पर गेहूं नही खरीद करा पा रही है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि किसान अपनी उपज पर निर्भर है और उसका स्वयं तथा पारिवारिक जीविकोपार्जन कृषि आय पर ही निर्भर है। इसके बावजूद बकौल प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया है कि सरकार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नही कर सकी और प्रदेश मे मात्र चौदह प्रतिशत किसानो का गेहूं सरकारी क्रय केंद्रो पर तमाम अव्यवस्थाओ के बावजूद खरीदा जा सका। उन्होने कहा कि मौसम के प्रतिकूल होने के बावजूद सरकार कोरी बयानबाजी छोडकर किसानो का गेहूं खरीद सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि जब तक किसान की गाढ़ी कमाई व मेहनत से उपजाये गेहूं का एक एक दाना सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद न हो सके प्रदेश की भाजपा सरकार को गेहूं क्रय केंद्रो का संचालन जारी रखना चाहिये। वहीं सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार रोज हिन्दुत्व का राग अलापती है किंतु वह जम्मू कश्मीर मे बाबा अमरनाथ के दर्शन कराने को लेकर हाथ खड़ा कर बैठी है। श्री तिवारी ने पीएम मोदी पर तंज कसा कि वह तो मन की बात अथवा पराये मन की बात में रोज खुद के दर्शन देश को करा रहे है किंतु उन्हें बाबा बर्फानी के दर्शन कराने को लेकर कोई चिंता नही है। सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने जम्मू कश्मीर मे शांति बहाली केा लेकर केंद्र सरकार से कांग्रेस वर्किग कमेटी के फैसले के अनुरूप केंद्र सरकार से देश को विश्वास मे भी लेने पर जोर दिया। वहीं केंद्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी को लेकर की गई टिप्पणी को संसदीय एवं राजनीतिक मर्यादा के विपरीत ठहराते हुए तंज कसा कि ज्ञानी बाबा देश हित मे सलाह दिया करते है। प्रमोद तिवारी ने करारा व्यंग साधा कि राहुल गांधी दाढ़ी बाबा की तरह कोरोना काल में भी वैज्ञानिकों की सलाह को नजरअंदाज न कर देशहित में कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से केंद्र सरकार को नियंत्रण के लिए अभी से रोडमैप तैयार करने की नसीहत भी दी। श्री तिवारी ने लालगंज क्षेत्र के धधुआगाजन, तिलकराम तथा भवराम बोझी मंे कार्यकर्ताओं के समूह से भी मिलकर क्षेत्र मे विधायक मोना के द्वारा जारी विकास कार्यो की गुणवत्ता पर नजर रखने को कहा। पूरे दीनानाथ गांव में हाल ही में युवक नन्हें पाण्डेय की हत्या पर मृतक के परिजनों से मिलकर संवेदना जताई। इसके बाद प्रमोद तिवारी ने सांगीपुर के गांधी इण्टरमीडिएट कालेज में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर रणनीतिक चर्चा की। विद्यालय परिसर मे प्रमोद तिवारी व मोना समर्थित ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी के समर्थन में बीडीसी सदस्यो के भारी जमावडा को देख प्रमोद तिवारी गदगद भी नजर आये। श्री तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा संचालित पर्यटन संवर्धन योजना की प्रगति को लेकर भी जानकारियां जुटाई। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, संतोष द्विवेदी, अशोक सिंह, केडी मिश्र, महमूदआलम, रामबोध शुक्ल, डा. अमिताभ शुक्ल, सुधाकर पाण्डेय, रामकृपाल पासी, दृगपाल यादव, दयाराम वर्मा, पवन शुक्ल, अवधेश सिंह, महेन्द्र सिंह, नवीन शुक्ल, लालदेव सिंह, प्रीतेन्द्र ओझा, श्रीकांत मिश्र, पप्पू तिवारी आदि मौजूद रहे।
Comments