पीआरवी के पुलिस कर्मी पर हमला करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ
08.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पीआरवी के पुलिस कर्मी पर हमला करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 04.07.2021 को थानाक्षेत्र नवाबगंज के ग्राम ककरिया, कन्धेरूवा में विवाद की सूचना पर यूपी 112 पीआरवी मौके पर गई थी। विवाद शान्त कराने के दौरान एक पक्ष के लोगों द्वारा हमलावर होकर पीआरवी कर्मियों से अभद्रता व मारपीट की गई। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 100/21 धारा 147, 323, 504, 506, 332, 353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 08.07.2021 को थाना नवाबगंज के उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह मय टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धि 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. रोहित सरोज पुत्र राम विशाल नि0 कन्धेरूवा थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़।02. रवि सरोज पुत्र राम विशाल नि0 कन्धेरूवा थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़।03. राम विशाल पुत्र स्व0 भोला नाथ नि0 कन्धेरूवा थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़।04. दिलीप सरोज पुत्र छोटेलाल नि0 कन्धेरूवा थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़।पुलिस टीम- उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह मय हमराह थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़।
Comments