अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 September, 2021 19:17
- 458

प्रतापगढ
19.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष ने चौपाल लगाकर लोगों की सुनी समस्यायें
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने कल दिनांक 18 सितम्बर को विकास खण्ड लालगंज अन्तर्गत ग्राम रागौली, ज्ञानीपुर, पहाड़पुर में चौपाल लगाकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों की समस्याओं का सुना एवं उसके निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने इस दौरान चौपाल में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर शासन द्वारा किया जा रहा है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनायें संचालित की जा रही है उसका लाभ अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को अवश्य मिल रहा है। उपाध्यक्ष ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा जो भी ग्रामसभाओं में पैसा भेजा जा रहा है उसे सही ढंग से विकास कार्यो में लगाया जाये और सम्बन्धित व्यक्तियों को समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जाये। राजस्व विभाग से सम्बन्धित जो भी प्रकरण लम्बित हो उसका शीघ्र जांच कराकर निस्तारण कराया जाये। उन्होने उपस्थित अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को समस्त सुविधायें मुहैया करायी जाये चाहे वह बिजली हो, आवास योजना हो, राशन वितरण हो, शौचालय, नाली निर्माण आदि। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
Comments