चाकू मारकर व्यापारी को किया घायल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 July, 2021 17:10
- 460

प्रतापगढ
24.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चाकू मारकर व्यापारी को किया घायल
प्रतापगढ जनपद के कोहड़ौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात पौने दस बजे गांव से गल्ला खरीद कर बेंचने वाले रामापुर नई बाजार निवासी शिवशंकर गुप्ता 65 वर्ष को कोहड़ौर बाजार निवासी एक युवक ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।शिवशंकर अपने घर के सामने ट्रक पर गल्ला लोड करा रहे थे।ट्रक का कुछ हिस्सा पड़ोसी के घर के सामने था।शिवशंकर के एक भाई का हिस्सा कोहड़ौर बाजार निवासी अरुण कुमार उमर वैश्य उर्फ गुड्डू ने खरीदा था।शिव शंकर के बगल कमरा बनाकर गुड्डू बेटे बर्थडे केक आदि का कारखाना चलाते हैं।अपनी मारुति वैन खड़ी करने के लिए कमरे के सामने तक खड़ी ट्रक को हटाने के लिए कहा। शिवशंकर ने शेष 5-6 बोरे गेंहूँ लोड हो जाते ही ट्रक हटवाने की बात कही।इस पर गुड्डू का लड़का गाली गलौज करने लगा बात बढ़ने पर केक बनाने में प्रयोग की जाने वाली चाकू से शिवशंकर सीने में व हाथ पर वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा अपने कारीगरों सहित शटर बंद करके अंदर हो गया।मौका पाकर पीछे के रास्ते घर कोहड़ौर भाग निकला।पास पड़ोस के लोग इलाज के लिए शिवशंकर को सीएचसी लेकर भागे।जहां प्राथमिक उपचार देकर डॉक्टरों ने स्व.राज्य चिकित्सालय प्रतापगढ़ रेफर कर दिया।वहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर किया।सूचना पर एस आई,राधेश्याम सिंह,एस आई मकसूद अहमद,एस आई कौशलपति सिपाहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।जहां मौके पर इकट्ठा पास पड़ोस के लोगों से घटना के बाबत पूछ तांछ की।चाकू मारने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Comments