वजन सप्ताह के तहत बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा में शिथिलता अक्षम्य-- सीडीपीओ

वजन सप्ताह के तहत बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा में शिथिलता अक्षम्य-- सीडीपीओ

प्रतापगढ 


18.06.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



वजन सप्ताह के तहत बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा में शिथिलता अक्षम्य- सीडीपीओ



प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज बाल विकास परियोजना के द्वारा बच्चों के पोषण स्तर मे सुधार के लिए वजन सप्ताह की शुरूआत की गई है। इस अभियान के तहत परियोजना से जुड़े आंगनबाडी केन्द्रों पर कुपोषित बच्चों की पहचान और नौनिहालों के पोषण स्तर पर विभागीय जागरूकता से लोगों को अवगत कराया जाएगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुपम मिश्रा ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि वजन सप्ताह कुपोषण की सबसे गंभीर श्रेणी मे बच्चों को चिन्हित कर चिकित्सीय उपचार, अभिवावकों को परामर्श के जरिए पोषित करना ध्येय है। उन्होने बताया कि आगामी चौबीस जून को परियोजना के सभी केंद्रों का सुपोषण से जुडे कार्ययोजना मे समन्वय स्थापित कर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें इस श्रेणी से बाहर लाये जाने के लिए अभिवावको को इसके महत्व के विषय तथा पोषक आहार देने के लिए आंगनबाडी द्वारा उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न केंद्रो पर बच्चों का वजन लिया गया। उन्होनें कहा कि पौष्टिक आहार और उचित चिकित्सीय उपचार द्वारा बच्चों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए आगामी एक जुलाई से दो अक्टूबर के मध्य विभाग द्वारा संभव पोषण संवर्धन की ओर एक कदम के तहत अभियान को प्रत्येक दशा मे प्रभावी बनाया जाएगा। सीडीपीओ अनुपम ने आंगनबाडी केंद्रों पर कार्यकत्रियो को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अभियान को प्रभावी बनाए जाने के भी कड़े निर्देश दिये है। सीडीपीओ ने अभियान की समीक्षा के लिए परियोजना के कौशिल्यापुर, कैथौला केंद्र पर स्वयं मौजूद रहकर बच्चों का वजन मापन कराया। उन्होनें कार्यकत्रियों को आगाह किया कि औचक निरीक्षण तथा नियमित समीक्षा के तहत अभियान में लापरवाही मिलने पर शासन स्तर पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। इस मौके पर आशा देवी, दुइजा देवी, आशा शुक्ला एवं केंद्रो पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कर्मचारियों की भी सहभागिता दिखी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *