243 किलोग्राम अवैध गांजा व कंटेनर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 February, 2022 19:55
- 504

प्रतापगढ
08.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
243 किलोग्राम अवैध गांजा व कन्टेनर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पट्टी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कंधई सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र कंधई के नारायनपुर तिराहा ग्राम नारायनपुर से अभियुक्त रत्नेश यादव पुत्र बैजनाथ यादव उम्र करीब 32 बर्ष निवासी जमदरा थाना सरपतहा जिला जौनपुर को कंटेनर नंबर GJ15 AT 7484 से अवैध गांजा 243 किलो ग्राम अभियुक्तगण द्वारा परिवहन करते हुए मंगलवार की सुबह गिरफ्तार किया गया। जनपद में अब तक का सबसे बड़ा गांजा खेप बरामद किया बताया जा रहा है। बरामद करने वाली टीम कंधई कोतवाल सत्येंद्र सिंह मय थाना फ़ोर्स व स्वाट टीम प्रभारी सुनील कुमार यादव मय स्वाट टीम के नेतृत्व में संभव हो पाया है।
Comments