आईटीआई में 23 सितंबर को त्रिवेणी अलमीरा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कैंपस साक्षात्कार का होगा आयोजन

प्रतापगढ
20.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आईटीआई में 23 सितम्बर को त्रिवेणी आलमीरा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कैम्पस साक्षात्कार का होगा आयोजन
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य बीरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ़ में दो लाख से अधिक पैकेज देने वाली त्रिवेणी आलमीरा प्राइवेट लिमिटेड दिनांक 23 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे कैम्पस/साक्षात्कार करेगी। इस साक्षात्कार में वर्ष 2018 से 2021 तक के पास आउट इलेक्ट्रीशियन, पीडी पावर डिस्ट्रीब्यूसर, वायरमैन, फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिष्ट, प्लम्बर, पेन्टर व्यवसाय के प्रशिक्षार्थी कैम्पस साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु संस्थान के सम्बन्धित व्यवसाय के अनुदेशकों से भी सम्पर्क कर सकते है।
Comments