मांधाता पुलिस ने चोरी की 02 बैट्री के साथ 02 अभियुक्त किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़
25.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मांधाता पुलिस ने चोरी की 02 बैट्री के साथ 02 अभियुक्त किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में कल दिनांक 24.09.2021 को थाना मांधाता पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के पूरे अजमेरशाह रेलवे क्रासिंग के पास 02 व्यक्तियों को चोरी की 02 बैट्री के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि ये दोनों बैट्री हम दोनों ने मिलकर जेठवारा से चोरी की थी, जिसे आज बेचने जा रहे थे।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. अशोक कुमार पुत्र राम सजीवन नि0 हैंसी परजी थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़।02. मोहित कुमार पुत्र सभापति नि0 हैंसी परजी थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी- 02 बैट्री ।पुलिस टीम- उ0नि0 राकेश चौरसिया व आरक्षी राम किशन राणा थाना मांधाता, जनपद प्रतापगढ़।
Comments