घर का दरवाजा तोड़कर हुई लाखों की चोरी

घर का दरवाजा तोड़कर हुई लाखों की चोरी

प्रतापगढ 



30.08.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



घर का दरवाजा तोड़कर हुई लाखों की चोरी



प्रतापगढ़ जनपद के हथिगवां थाना क्षेत्र के पूरे तिवरान का पुरवा में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम हथिगवा पुलिस सोती रही चोर अंजाम देते रहे तिवरान का पुरवा निवासी कन्हैया तिवारी के घर से देर रात चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर ₹300000 के कीमती जेवर व 50,000 नदी और बर्तन और घर पर ही किराने की परचून की दुकान मैं भी ताला तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया सुबह जब नींद खुली उठकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा मिला कन्हैया तिवारी ने गांव वालों को आवाज लगाई तो ग्रामीण वहां पर पहुंच कर 112 पर सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस सबूत जुटाती  रहे ऐसे में सवाल यह उठता है हथिगवां थाना क्षेत्र में 1 महीने के अंदर 2 दर्जन से अधिक चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया हथिगवांव ऐसो  डीएन यादव को कोई फर्क नहीं पड़ता है जब लोग पहुंचते हैं थाने तो केवल उनको यह कर टरका दिया जाता है की जांच हो रही है बहुत जल्द चोर सलाखों के पीछे होंगे आज तक कोई भी चोर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है हथिगवां पुलिस अपने में मदमस्त रहती है हथिगवां पुलिस का चोरों के अंदर नहीं है डर हथिगवां थाना क्षेत्र मे लगातार हो रही चोरी की  घटना से जनता डर के साए में जीने को है मजबूर अब सवाल यह उठता है ऐसे में प्रतापगढ़ एसपी ऐसे थाना इंचार्ज के ऊपर क्या कार्रवाई करते हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *