नेता द्वय के समर्थन में कांग्रेसियों ने फिर भरी हुंकार, कोतवाली गेट पर जमकर किया विरोध प्रदर्शन

नेता द्वय के समर्थन में कांग्रेसियों ने फिर भरी हुंकार, कोतवाली गेट पर जमकर किया विरोध प्रदर्शन

प्रतापगढ 



03. 10.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




नेता द्वय  के समर्थन में कांग्रेसियों ने फिर भरी हुंकार,कोतवाली गेट पर किया जमकर विरोध प्रदर्शन



प्रतापगढ़ जनपद के रामपुर खास की विधायक एवं कांग्रेस विधान मंडल दल की  नेता आराधना मिश्रा मोना तथा वरिष्ठ पार्टी नेता प्रमोद तिवारी के खिलाफ दर्ज मुकदमों को लेकर रविवार को भी यहां भारी विरोध प्रदर्शन नजर आया। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं को कैम्प कार्यालय से सीओ कार्यालय होते हुए कोतवाली गेट पर प्रशासनिक पक्षपात को लेकर विरोध जताते देखा गया। विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय व्यापारियों तथा वकीलों की भी भागीदारी देख पुलिस व प्रशासन के हाथ पांव फूल आये। कांग्रेस नेता आरपी वर्मा तथा चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने कोतवाली गेट पर घण्टों अपने आक्रोश का प्रदर्शन किया। मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने कहा कि प्रशासन ने जल्द निष्पक्ष जांच कर पार्टी के दोनो नेताओं के गलत नाम मुकदमें से नही हटायें और कार्यकर्ताओं के अनुचित उत्पीड़न का प्रयास किया तो यह विरोध प्रदर्शन अब व्यापक पैमाने पर होता हुआ दिखेगा। कांग्रेसियों के प्रमोद तिवारी तथा मोना के समर्थन में नारेबाजी को सुनकर कोतवाली में मौजूद दरोगा तथा फोर्स के अलावा पीएससी भी गेट पर पहुंच गई। पुलिस व पीएससी को भी एहतियातन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की घेराबंदी करते देखा गया। शांति व्यवस्था के लिए तैनात निरीक्षक संजय पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराने में भी जुटे दिखे। इस मौके पर रामनयन वर्मा, महानन्द पाण्डेय, श्रीकांत मिश्र, मुरलीधर तिवारी, छोटेलाल सरोज, मुन्ना शुक्ला, अब्दुल वाहिद, एबादुर्र रहमान, बलवंत वर्मा, विपिन शुक्ला, अखिलेश द्विवेदी, प्रीतेन्द्र ओझा, रामू मिश्रा, राहुल सिंह, आईपी मिश्रा, जमुना तिवारी, रिंकू धुरिया आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *