जिले के अधिकारियों की अनदेखी के कारण बिहार ब्लॉक के विकरा ग्राम सभा में मची है लूट

प्रतापगढ
26.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिले के अधिकारियो की अनदेखी के कारण बिहारब्लाक के बिकरा ग्रामसभा मे मची है लूट
प्रतापगढ जनपद के बिहार ब्लाक के ग्रामसभा बिकरा मे प्रधानमंत्री आवास योजना मे पात्रों को दरकिनार कर आपात्रो दिया जा रहा है योजना का लाभ ,जिसके एवज मे अपात्रो से ग्रामप्रधान को मिल रहा है मोटी रकम जिसमे सभी अधिकारियो का बट रहा है हिस्सा जिस कारण ब्लाक ही नही जिले के अधिकारी भी मिले हुए है जिस कारण शिकायत करने के बाद भी नही हो रही कोई कार्यवाही, मनरेगा योजना मे भी बिना कार्य करायें मची है लूट प्रशासन पूरी तरह मौन है क्या इस प्रकार से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी ,योगी सरकार का कोई भी आदेश धरातल पर लागू नही हुआ जैसे गड्डमुक्त सड़क अभियान हो, या 24घण्टे मे ट्रान्सफार्मर बदलने का आदेश को या फिर कर्मचारियों के समय से दफ्तर आने जाने का आदेश रहा हो सब हवा हवाई ही रहा है मुख्यमंत्री की कार्यशैली देखकर ही अधिकारी भी लापरवाह बने हुए है कार्यवाही करने के नाम पर शून्य ही है क्या यही है सुशासन ,लगातार खबर प्रकाशित करने के बाद भी जिलाधिकारी प्रतापगढ खबरो पर नही देते ध्यान न कभी ब्लाक पहुचकर जांचकर करते कोई कार्यवाही पूर्व जिलाधिकारी रहे मार्कण्डेशाही ही ऐसे जिलाधिकारी रहे जो शिकायत मिलने व खबर चलने पर तुरन्त ही मामले मे संग्यान लेते हुए ब्लाकों का दौरा कर करते थे भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्यवाही कृपया प्रशासन ध्यान दे।
Comments