10 महीने बाद भी नहीं मिली अधिवक्ता की बाइक, बाइक चोरों पर नहीं है पुलिस का नियंत्रण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 July, 2021 18:14
- 478

प्रतापगढ
31.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
10 माह बाद भी नहीं मिली अधिवक्ता की बाइक, बाइक चोरो पर नहीं है पुलिस का नियंत्रण
वैसे तो योगी सरकार ने प्रदेश को अपराध मुक्त करने के दावे ढेर सारे किए थे। लेकिन प्रतापगढ के पट्टी क्षेत्र में बाइक चोरों पर पुलिस का कोई भी पहरा असरकारी साबित नहीं हो रहा है। 10 माह पहले अधिवक्ता की बाइक चोरी हुई। पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा कई बार इस संबंध में शिकायत करने के बाद भी पुलिस बाइक चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रामकोला गांव के रहने वाले अरविंद श्रीवास्तव पट्टी तहसील में अधिवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। बीते वर्ष सितंबर महीने में वह रोज की तरह तहसील परिसर में अपनी हीरो हौंडा स्प्लेंडर बाइक थर्ड ईयर डिग्री में रखा हुआ ₹50000 भी उसी में छोड़कर अपने काम में व्यस्त हो गए लेकिन लौट कर और बाइक वहां पर नहीं थी इस संबंध में पुलिस से शिकायत करने के बाद पट्टी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन नतीजा सिफर ही दिखाई दिया आज 10 माह बीत जाने के बाद अधिवक्ता की बाइक के संबंध में पुलिस के पास कोई भी सूचना नहीं है। पहले भी हो चुके हैं कई वारदात
पट्टी कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय रहता है। इसके पहले भी डाकघर परिसर पट्टी में दीवानगंज के एक युवक की बाइक कुछ महीने पहले गायब हो गई थी मुकदमा भी दर्ज हुआ लेकिन परिणाम वही जिसकी उम्मीद पीड़ित नहीं करता है। हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी के सामने बाइक चोरी होने और उसके सीसीटीवी रिकॉर्ड को खंगालने के बाद बाइक तो मिल गई। इसी तरह तहसील परिसर में पहले भी कई चोरियां हो चुकी हैं। लेकिन कुछ बाइक मिली और कुछ इस तरीके से लापता हुई थी पता ही नहीं चलता कि उस बाइक को जमीन निकल गई। आसमान खा गया
अब देखना यह है कि पुलिस अधिवक्ता की बाइक को ढूंढने के लिए क्या कोशिश कोशिश करती है और अधिवक्ता को कब तक पुलिस की कार्यशैली पर भरोसा करना पड़ता है।
Comments