जनपद में 16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य भू जल सप्ताह वृहद स्तर पर मनाया जाएगा-- जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 July, 2021 19:16
- 450

प्रतापगढ
12.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जनपद में 16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह वृहद स्तर पर मनाया जायेगा-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि भूगर्भ जल सम्पदा के महत्व के प्रति जन जागरूकता सृजित करने के उद्देश्य से जनपद में दिनांक 16 जुलाई से 22 जुलाई 2021 के मध्य भूजल सप्ताह वृहद स्तर पर मनाया जायेगां। इस वर्ष का मुख्य विचार बिन्दु ‘‘जल संरक्षण है एक संकल्प, नही है इसका कोई विकल्प’’ रखा गया है। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को निर्देशित किया है कि भूजल सप्ताह में नियमानुसार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से सम्बन्धित गोष्ठी, शिक्षकों की सहभागिता, विचार गोष्ठी, प्रदर्शनी के माध्यम से कोविड-19 के दृष्टिगत इस आयोजन से जोड़ने का प्रयास किया जाये तथा इस आयोजन को प्रभावी ढंग से सफल बनाये जाने हेतु जन सहभागिता एवं जागरूकता सुनिश्चित की जाये। सभी विभाग भूजल संरक्षण के प्रति जन मानस की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विविध जागरूकता व प्रचार प्रसार कार्यक्रम अपने स्तर से विद्यालयों, विकास खण्डों एवं कार्यालयों में आयोजित करें।
Comments