बाबा अमरनाथ धाम पर विभिन्न कार्यक्रम एवं विशाल भंडारा 23 अगस्त को
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 August, 2021 18:16
- 648

प्रतापगढ
22.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाबा अमरनाथ धाम पर विभिन्न कार्यक्रम एवं विशाल भंडारा 23 अगस्त को
उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ के रामपुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ब्लॉक सांगीपुर के ग्राम मंगापुर में विराजमान बाबा अमरनाथ धाम की व्यवस्था संचालन समिति के माध्यम एवं प्रतिमाह नियमित तौर से आर्थिक सहयोग देने वाले शिवभक्तों के सहयोग से दो पुजारियों द्वारा प्रात: सायं पूजा आरती व्यवस्था नियमित रूप से संचालित की जा रही है। यह श्री नर्वदेश्वर भगवान का सिद्धपीठ है, जिसे बाबा अमरनाथ के नाम से जाना जाता है। यहां दर्शन करने से मनोकामना पूरी होती है।
मंगापुर से बड़हुआं जाने वाली पक्की सड़क के किनारे स्थित भोले नाथ के इस तीन मंजिला मंदिर में श्री गणेश,मां सरस्वती, राम, लक्ष्मण, सीता, बजरंगबली, कृष्ण, राधा, विष्णु, लक्ष्मी, ब्रह्मा, नृसिंह भगवान, दुर्गा जी एवं काली जी आदि देवी-देवताओं की मूर्तियां विद्यमान हैं। जो भी भक्त इस मंदिर में आकर देवी देवताओं और मंदिर के भव्य स्वरूप का दर्शन कर लेता है,उसके मनोमस्तिष्क में श्रद्धाभाव उत्पन्न हो जाना स्वाभाविक है। यह बाबा धाम आस्था का केंद्र बनता जा रहा है। इसके सौंदर्यीकरण के लिए क्षेत्र के शिवभक्तों के सहयोग की अपेक्षा है।
बीते अधिकमास (मलमास) के महीने में बाबा धाम में रुद्राभिषेक, महिला सम्मेलन (दुरदुरिया भोज), ओम नमः शिवाय अखंड जाप, यज्ञ हवन, बाल भोग (भंडारा), स्थापना दिवस पर सुंदरकांड पाठ एवं गोसाईं भोज, भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम आप सभी के सहयोग से हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हो चुके हैं।
समिति द्वारा कार्यकारिणी का गठन करके बैंक खाता खोलवाने एवं मंदिर के सौंदर्यीकरण का प्रयास प्रगति पर है। मंदिर का निर्माण सन 2005 में ग्राम बड़हुआं निवासी शिवभक्त गाजीराम साहू ने अपने जीवन काल में नौकरी द्वारा अर्जित सम्मानजनक धन लगाकर श्रद्धापूर्वक कराया है, जिसकी विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा भी की गई। उद्घाटन के अवसर पर माननीया राजकुमारी रत्ना सिंह एवं चर्चित नेता माननीय प्रमोद तिवारी एवं उनके समर्थकों सहित क्षेत्र के तमाम शिवभक्तों की भारी भीड़ उपस्थित रही।
कालांतर में शिवभक्त गाजीराम साहू के देवलोकगामी होने के पश्चात इस मंदिर की देखरेख एवं विकास की जिम्मेदारी, ग्राम मंगापुर व इर्द-गिर्द के गांवों के समस्त शिवभक्तों की बनती है। बाबा धाम के सौंदर्यीकरण के प्रयास में मंदिर व्यवस्था संचालन समिति अहर्निश प्रयासरत है।
गत 25 जुलाई 2021 से शुरू हुआ श्रावण (सावन) का पवित्र महीना बाबा भोलेनाथ का बहुत ही प्रिय महीना माना जाता है। इस महीने में जो शिवभक्त, भगवान शंकर की आराधना एवं जलाभिषेक करते हैं, उनकी मनोकामना पूरी होती है। इस महीने में कांवरिये भी कांवर उठा कर पवित्र गंगाजल लाकर भोलेनाथ को चढ़ाकर पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं।
बाबा अमरनाथ धाम व्यवस्था संचालन समिति के प्रयास से पूरे सावन के प्रत्येक सोमवार को अधिक से अधिक संख्या में शिवभक्त, बाबा अमरनाथ धाम पहुंचकर जलाभिषेक किये और भगवान भोलेनाथ का पूजन व दर्शन करके पुण्य लाभ प्राप्त किया।
समिति द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार 23 अगस्त, 2021 (सोमवार) को प्रातः 9:00 बजे से बाबा धाम पर रुद्राभिषेक, यज्ञ हवन, क्षेत्र के चर्चित लोक गायक अमर बेदर्दी की सांस्कृतिक टीम द्वारा भजन कीर्तन एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है।
उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों, धर्मनिष्ठ शिवभक्तों, व्यापारियों, महिलाओं व बच्चों को आमंत्रित किया गया है
और उनसे विशेष निवेदन किया गया है कि वे बाबा अमरनाथ धाम पहुंचकर
मंदिर के तीनों मंजिलों में विराजमान देवी देवताओं का दर्शन करें, रुद्राभिषेक एवं यज्ञ हवन में सहभागिता करें, भजन कीर्तन का आनंद प्राप्त करते हुए भंडारा में भगवान भोलेनाथ का महाप्रसाद ग्रहण करें।
कार्यक्रम को सुव्यवस्थित करने में तत्पर बाबा अमरनाथ धाम मंगापुर व्यवस्था संचालन समिति
के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण उत्साहित हैं।
Comments