चोरी की 01 भैंस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़
15.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरी की 01 भैंस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में कल दिनांक 14.09.2021 की रात्रि को थाना लालगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम खालसा सादात जाने वाले रास्ते पर से दो व्यक्तियों को एक भैंस के साथ जाते समय रोका गया, इसपर पुलिस टीम को देखकर दोनों व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। पूछताछ/जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त भैंस चोरी की है। (उक्त भैंस चोरी के संबंध में वादी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 604/2021 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।) अभियुक्तों के पास से बरामद चोरी की भैंस को पुलिस द्वारा भैंस के स्वामी को सौंप दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-1. रंजीत पुत्र छोटेलाल नि0 खालसा सादात थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़। 2. फूलचन्द्र पुल लल्लू नि0 खालसा सादात थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-1. एक चोरी की भैंस। पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 13.09.2021 की रात्रि को ग्राम बलीपुर कटरा (थाना क्षेत्र लालगंज) से हम दोनोें ने उक्त भैंस चोरी की थी, जिसे हम आज बेचनें के लिये जा रहे थे कि आप लोगों ने हमें पकड़ लिया।
पुलिस टीम-उ0नि0 अनीश कुमार यादव मय हमराह का0 कुलदीप कुमार थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
Comments