कुंडा में तिरंगा यात्रा भी निकालना हुआ अपराध, पुलिस ने यात्रा निकाल रहे युवको को बेरहमी से पीटा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 August, 2021 18:50
- 431

प्रतापगढ
15.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कुंडा में तिरंगा यात्रा भी निकालना हुआ अपराध,पुलिस ने यात्रा निकाल रहे युवकों को बेरहमी से पीटा
प्रतापगढ जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालने पर युवको के साथ बेरहमी से पेश आई कुंडा पुलिस।एक दर्जन से ज्यादा युवको को तिरंगा यात्रा निकालने पर पकड़ कर थाने ले आई कुंडा पुलिस।
तिरंगा यात्रा निकालने वालो युवको को बेरहमी से लाठी डंडे व पट्टे से जमकर पीटा गया।बड़ा सवाल यह है कि क्या कुंडा पुलिस पर हमला हुआ था जो इतनी बेरहमी से तिरंगा यात्रा निकलाने पर युवको को पीटा गया।
कुंडा पुलिस से जानकारी करने पर पता चला कि कोई हमला नही हुआ, तो अब सवाल यह उठता है कि अगर पुलिस पर हमला नही हुआ तो कुंडा पुलिस इतनी बेरहमी से युवको को क्यों पीटा।बस एक बड़ा सवाल की यात्रा का परमिशन न होने के कारण क्या कुंडा पुलिस इतनी बेरहमी से पिटाई करेगी युवको की, जिसको देखकर रोंगटे खड़े हो जाये।कुंडा पुलिस चोरी, गांजा तस्करी, अवैध हथियार की तस्करी, व अन्य अपराधियों के साथ तो इतनी बेरहमी से पेश नही आती तो तिरंगा यात्रा निकालने वाले युवको के साथ इतनी बेरहमी क्यों।अब देखना है कि कुंडा की बेरहम पुलिस पर आलाधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाई होती है या नही।
आजादी के दिन जहां पूरे देश मे आजाद होने पर जश्न मनाया जा रहा है वही कुंडा पुलिस का इतना शर्मनाक काम जिसको देखकर रोंगटे खड़े हो जाये।मामला कुंडा कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर का है जहां आजादी के दिन तिरंगा यात्रा निकालने पर पुलिस बेरहमी से युवको को पीटा।
Comments