ट्रांसफार्मर बलास्ट में झुलसे युवक की मौत के बाद प्रतापगढ़ में बवाल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 October, 2021 15:22
- 442

प्रकाश प्रभाव
प्रतापगढ
23.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में झुलसे युवक की मौत के बाद प्रतापगढ़ में बवाल
प्रतापगढ़ जनपद में ट्रामा सेंटर के ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट से झुलसे 45 वर्षीय सूर्यभान सिंह की मौत के बाद बवाल हो गया। शनिवार 23 अक्टूबर 2021 की सुबह गांव के लोगों ने सूर्यभान के शव को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। लोगों की मांग है कि सरकार सूर्यभान के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करे।
बता दें बुधवार 20 अक्टूबर 2021 को लालगंज में बने ट्रामा सेंटर में लगे आक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग के लिए विद्युत आपूर्ति की गयी थी। इस दौरान ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया था। ट्रांसफार्मर ब्लास्ट की घटना में चार लोग गंभीर रुप से झुलस गये थे। इलाज के लिए सभी को प्रयागराज ले जाया गया था।
शुक्रवार को सूर्यभान सिंह की मौत हो गयी थी। सूर्यभान सिंह लालगंज कोतवानी के भदारी कला के रहने वाले थे।इस हादसे मेंअभिमान सिंह का पुरवा निवासी हरि किशोर की 60 वर्षीय पत्नी कृष्णा कुमारी जलेशरगंज निवासी 36 वर्षीय युवक दीपक निर्मल महेशगंज थाना क्षेत्र के सरैयां के रहने वाले 25 वर्षीय अंकुर कुमार लालगंज के रहने वाले इन्द्रपाल वर्मा भी गंभीर रुप से झुलस गये थे। इनसभी का इलाज प्रयागराज स्थित स्वरुपरानी नेहरू चिकित्सालय में चल रहा है।
Comments