राजकीय इंटर कॉलेज बरहदा में मनाया गया शिक्षक दिवस
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 September, 2021 14:32
- 494

प्रतापगढ
05.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राजकीय इण्टर कालेज बरहदा में मनाया गया शिक्षक दिवस
आज दिनांक 05 सितंबर 2021 को राजकीय इंटर कालेज बरहदा प्रतापगढ़ में भारतीय संस्कृति संवाहक,महान शिक्षाविद,प्रसिद्ध दार्शनिक स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।सर्वप्रथम प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह ने मां सरस्वती और डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया.तत्पश्चात विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती कुसुम मौर्य,डॉक्टर रुचि पांडेय,सुश्री पूजा पटेल,पूर्व शिक्षक डा.राजमणि यादव,श्री दीपक कुमार सिंह,श्री राजेश कुमार,श्री अशोक कुमार व श्री अंकित तिवारी के साथ समस्त उपस्थित स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने मां सरस्वती और डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.इसके बाद प्रधानाचार्य डॉक्टर विंध्याचल सिंह ने अपने उद्बोधन में डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कहा की आज सभी शिक्षकों को प्रतिज्ञा लेनी है की जीवन में कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे कि शिक्षक व्यक्तित्व पर धब्बा लगे क्योंकि एक शिक्षक समाज का आधार स्तंभ होता है.इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने अपना विचार व्यक्त किया।
Comments