पुलिस ने फिरौती हेतु अपहृत दो अबोध बालकों को सकुशल किया बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 August, 2021 18:50
- 619

प्रतापगढ़
29.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस ने फिरौती हेतु अपह्रत दो अबोध बालकों को सकुशल किया बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में थाना मानिकपुर पुलिस को, दिनांक 25.08.2021 को थाना क्षेत्र मानिकपुर के ग्राम तरी मऊदारा से फिरौती हेतु अपह्रत दो अबोध बालकों को सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 25.08.2021 को थाना क्षेत्र मानिकपुर के ग्राम तरी मऊदारा के मनीष कुमार पटेल पुत्र मातादीन पटेल के दो अबोध बालकों को एक व्यक्ति पवन कुमार भगत पुत्र रामचन्दर निवासी गढ़ अमिरता थाना सोनवर्षा राज, जिला सहरसा, बिहार द्वारा घुमाने के बहाने से अपनी कार में बैठाकर अपहरण कर लिया गया था, उसके उपरांत उक्त पवन कुमार भगत द्वारा अपह्रत बच्चों के पिता से फिरौती की मांग की गई थी।
इस संबंध में वादी द्वारा दी गई तहरीरी सूचना के आधार पर थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 158/2021 धारा 364ए भादंवि का अभियोग पवन कुमार भगत उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा उक्त अपह्त बच्चों की सकुशल बरामदगी व अभियुक्तों की गिफ्तारी हेतु दिये गये कड़े निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर सुभाष कुमार यादव व व0उ0नि0 नन्हेलाल यादव मय टीम द्वारा दिनांक 29/08/2021 को खनवारी नहर पुलिया पनिगौं थाना मानिकपुर से सुबह 04.15 बजे अभियुक्त पवन कुमार भगत पुत्र रामचन्दर नि0 गढ़ अमिरता थाना सोनवर्षा राज, जिला सहरसा राज्य- बिहार उम्र -करीब 35 वर्ष को उसकी हुण्डई कार के साथ गिरफ्तार करते हुये दोनो अपह्त बालकों को सकुशल बरामद किया गया।
पूछताछ का विवरण--गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार भगत उपरोक्त ने पूछताछ में बताया की मैं मूल रूप से बिहार राज्य का रहने वाला हूं तथा भवन निमार्ण की ठेकेदारी का कार्य करता हूं एवं विगत कुछ वर्षों से कुण्डा, मानिकपुर, हीरागंज आदि स्थानों पर रहकर ठेकेदारी का कार्य कर रहा हूं। इसी दौरान मनीष कुमार पटेल के साले अजय कुमार पटेल उर्फ बब्बू नि0 कोहारन का पुरवां पनिगौं थाना मानिकपुर की बेटी से मेरा प्रेम प्रसंग हो गया तथा वह मेरे साथ रहने लगी जब कि मेरी पूर्व से एक पत्नी व 03 बच्चे है, जिससे मनीष कुमार पटेल जो कि रिश्ते में उसका फूफा है वह मुझसे नाराज रहने लगा था, हाल के दिनों में वह मुझसे अलग अपने पिता के साथ रहने लगी थी तथा हमारे बीच मनमुटाव चल रहा था और उसके पिता मेरा बकाया पैसा नही दे रहे थे जिसको मै काफी समय से मांग रहा था, मुझे लगा कि मनीष कुमार पटेल की वजह से वह मुझसे अलग रह रही है तथा उसके पिता मेरा बकाया पैसा नही दे रहे है।
मै कभी-कभार मनीष कुमार पटेल के घर आता-जाता था जिससे उसके बच्चे मुझसे घुल-मिल गये थे। दिनांक 25.08.2021 को सुबह 07.00 बजे मैं मनीष कुमार पटेल के घर गया तथा उसके दोनों बच्चों को घुमाने के बहाने अपनी हुण्डई आई-10 कार में बैठा कर ले कर चला गया जिसके बाद मैनें मनीष कुमार पटेल से 10 लाख रुपये व अजय कुमार पटेल उर्फ बब्बू से अपना बकाया पैसा दिलाने की मांग की थी। मैं दिनांक 29.08.2021 को सुबह जल्दी ही पनिगौं के पास नहर पुलिया पर अपनी कार व बच्चों के साथ इस सोच के साथ आया था कि मनीष कुमार पटेल को फोन कर पैसे प्राप्त कर बच्चे वापस कर चला जाऊंगा लेकिन मुझे बच्चो व कार सहित पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-पवन कुमार भगत पुत्र रामचन्दर निवासी गढ़ अमिरता थाना सोनवर्षा राज, जिला सहरसा, बिहार
बरामदगीः-एक हुण्डई कार आई-10 नंम्बर- डीएल 2 सी ए ई 1745पुलिस टीम –प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर सुभाष कुमार यादव, व0उ0नि0 नन्हे लाल यादव, उ0नि0 प्रदीप कुमार, हे0का0 रविन्द्र यादव, कां0 आयुष ,कां0 मनीष ,कां0 अभिषेक पाण्डेय, कां0 आशीष कुमार, म0कां0 शबनम चौहान व म0कां0 टीनू कुमारी व कां0 चालक का0 संतोष कुमार राय थाना-मानिकपुर प्रतापगढ़।
Comments