मारपीट के मामले में हत्या का प्रयास व बलवा तथा तोड़फोड़ का अभियोग दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 July, 2021 17:48
- 500

प्रतापगढ
04.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मारपीट के मामले में हत्या के प्रयास व बलवा तथा तोड़फोड़ का अभियोग दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने दस नामजद तथा छह से सात अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट, जांनलेवा धमकी तथा तोड़फोड़ को लेकर शनिवार की रात केस दर्ज किया है। कोतवाली के हण्डौर निवासी रामसमुझ यादव ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि तीन जुलाई की रात साढ़े आठ बजे पुरानी रंजिश में आरोपियों ने लाठी डंडे तथा राॅड से उसके भतीजे व पुत्र पर जांनलेवा हमला बोल दिया। आरोपी गांव के जगन्नाथ यादव, सूरज, संतोष, वीरू, बब्लू, विकास, आकाश, कल्लन पठान, लाल जी ने लाठी डंडे व राॅड से हण्डौर स्थित उसके भतीजे मनोज यादव की गुमटी पर धावा बोल दिया। आरोपियों के साथ छह से सात की संख्या में अज्ञात लोग भी लाठी डंडे से लैस होकर आये थे। आरोपियों ने उसके भतीजे मनोज को सिर पर वार कर दिया जिससे मनोज चीखते हुए बेहोश हो गया। मनोज की चीख सुनकर पीड़ित का बेटा जीतेन्द्र उसे बचाने पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर भी जांनलेवा हमला बोल दिया। आरोपियों ने गुमटी तथा छप्पर व टीन सेट को तोड़ते हुए वहां खड़ी पीड़ित पक्ष की दो बाइकें भी क्षतिग्रस्त कर दी। शोर मचाने पर आरोपी जांनलेवा धमकी देकर चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी जगन्नाथ समेत डेढ़ दर्जन से अधिक के खिलाफ कई गम्भीर धाराओं में अभियोग दर्ज किया।
Comments