बकुलाही नदी में लावारिस खड़े ट्रेलर से मचा हड़कंप

प्रतापगढ़
10.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बकुलाही नदी में लावारिस खड़े ट्रेलर से मचा हड़कंप
प्रतापगढ में बकुलाही नदी के पानी में महीनों से लावारिस पड़ा है ट्रेलरनदी का पानी घटने से खड़े लावारिस ट्रेलर को देखकर ग्रामीण हुए हक्का-बक्का।लावारिस ट्रेलर का नंबर गुजरात प्रदेश का है। ग्रामीणों को बड़ी चोरी की आशंका। नदी में ही ट्रेलर के दो टायर कर दिए गए हैं गायब।प्रतापगढ़ पुलिस को नहीं लग सकी इतनी बड़ी घटना की भनक।प्रतापगढ़ पुलिस कागजों पर वाह-वाही लूटने में रहती है व्यस्त।पूरा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के सराय सागर गांव स्थित बकुलाही नदी का।
Comments