प्रधानों ने बैठक कर संघ का फिर से चुनाव कराए जाने की उठाई मांग

प्रधानों ने बैठक कर संघ का फिर से चुनाव कराए जाने की उठाई मांग

प्रतापगढ 



07.09.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




प्रधानों ने बैठक कर संघ का फिर से चुनाव कराये जाने की उठाई मांग



प्रतापगढ़ जनपद के ब्लाक सांगीपुर मे प्रधानों ने बैठक करके अभी हाल ही मे हुए प्रधान संघ के चुनाव को गलत ठहराते हुए फिर से चुनाव कराये जाने की मांग की है। विकासखण्ड के दर्जनों गांवो के प्रधानो ने बीडीओ समा सिंह को भेजे गए शिकायती पत्र मे कहा है कि बिना प्रधानो को जानकारी दिये ही बीते तीन सितंबर को मनमाने तरीके से प्रधान संघ का चुनाव करा लिया गया। जिसमें विकासखण्ड क्षेत्र के दर्जनों गांव के प्रधान शामिल नही हुये। क्षेत्र के दौलतपुर के प्रधान ऊषा देवी, अठेहा की जरीना, थरिया की रामराजी, ऊछापुर के बृजलाल, देवरी के प्रधान सुनील दुबे, दलापटटी के जितेन्द्र कुमार मिश्र, देउम पश्चिम की प्रधान संजू देवी, पूरे लोका के प्रधान अवनीश ओझा, पटटी कचेहरा की प्रधान राजपत वर्मा, चाहिन की ज्ञानमती आदि ने बीडीओ को प्रार्थना पत्र के जरिए प्रधान संघ के चुनाव को फिर से कराए जाने की मांग उठाई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *