गंगा एक्सप्रेस वे के लिए अस्सी हेक्टेयर भूमि का हुआ बैनामा

प्रतापगढ
22.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए अस्सी हेक्टेयर भूमि का हुआ बैनामा
शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के गंगा एक्सप्रेसवे के तहत प्रतापगढ जनपद के लालगंज तहसील प्रशासन को एक सौ बारह हेक्टेयर के सापेक्ष अस्सी हेक्टेयर बैनामा कराये जाने मे सफलता मिली है। मंगलवार को स्थानीय निबंधन कार्यालय मे किसानों द्वारा एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के पक्ष में बैनामा लिखे जाने को लेकर खासी भीड़ देखी गयी। एसडीएम राहुल यादव ने निबंधन कार्यालय मे एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रगति की जानकारी लेते दिखे। वहीं तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय तथा नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा व आरके रामलोचन त्रिपाठी भी बैनामे की कार्रवाई में मशक्कत करते दिखे। एसडीएम ने एक्सप्रेसवे की प्राथमिकता को देखते हुए तहसील क्षेत्र के बारह गांवो मे अतिरिक्त लेखपालो की भी तैनाती कर रखी है। तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय ने बताया कि शीघ्र ही शत प्रतिशत बैनामे के लक्ष्य को एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के पक्ष मे पूरा किया जाएगा। गौरतलब है कि तहसील के बारह गांव से गंगा एक्सप्रेसवे को मेरठ से प्रयागराज तक ले जाने के लिए अर्रो, नौढ़िया, करमाईन, पूरे छत्तू, सराय अम्बा, महासिनपुर, पुरमई सुल्तान, परशुरामपुर के गांवों के किसानो से तहसील प्रशासन प्राधिकरण के पक्ष में सम्बन्धित एरिया मे बैनामा कराए जाने मे दिनरात अभियान मे जुटा है।
Comments