राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी ने तहसीलदार के साथ की बैठक

प्रतापगढ
06.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी ने तहसीलदारों के साथ की बैठक
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय शंकर पाण्डेय के आदेश पर आगामी 10 जुलाई 2021 को प्रातः 11 बजे से जनपद न्यायालय प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सन्दर्भ में लोक अदालत के नोडल अधिकारी आलोक द्विवेदी ने जनपद के सभी तहसीलदारों के साथ बैठक की। बैठक में सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि आयोजित होने वाली आगामी लोक अदालत को सफल बनाने के लिये सभी तहसीलदार अपने अपने क्षेत्र में जनमानस के मध्य लोक अदालत का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम का संयोजन नीरज कुमार त्रिपाठी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया।
Comments