मुख्य राजस्व अधिकारी ने 04 गुंडों को किया जिला बदर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 October, 2021 17:14
- 428

प्रतापगढ
01.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मुख्य राजस्व अधिकारी ने 04 गुण्डों को किया जिला बदर
प्रतापगढ़ जनपद के जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत धारा-3(3) के तहत कार्यवाही करते हुये 04 गुण्डों को जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।
मुख्य राजस्व अधिकारी ने जिन 04 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना अंतू के अंतर्गत ग्राम रामगढ़ी मोहम्मद जमील उर्फ जल्ले मोहम्मद खलील, थाना रानीगंज ग्राम सराय भरत राय नौशाद सुत ताहिर अली, थाना रानीगंज ग्राम कहला राम अभिलाष पटेल सुत राम खिलावन, थाना रानीगंज ग्राम कहला अशोक कुमार सुत राम खिलावन के नाम सम्मिलित हैं।
Comments