नोडल अधिकारी ने करनपुर मोहल्ले एवं बड़नपुर ग्राम पंचायत का पैदल भ्रमण कर किया निरीक्षण

नोडल अधिकारी ने करनपुर मोहल्ले एवं बड़नपुर  ग्राम पंचायत का पैदल भ्रमण कर किया निरीक्षण

प्रतापगढ 



05.09.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



नोडल अधिकारी ने करनपुर मोहल्ले एवं बड़नपुर ग्राम पंचायत का पैदल भ्रमण कर किया निरीक्षण



मण्डलायुक्त प्रयागराज/जनपद के नोडल अधिकारी संजय गोयल ने आज मलिन बस्ती करनपुर मोहल्ले एवं बड़नपुर ग्राम पंचायत का जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य के साथ पैदल भ्रमण कर लोगों से योजनाओं की जानकारी प्राप्त की तथा स्वच्छता एवं साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होने मलिन बस्ती करनपुर के गलियों का निरीक्षण कर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी मुन्नी देवी, मुन्ना लाल, देवकली से प्राप्त धनराशि एवं विद्युत, शौचालय आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि योजनाओं को लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होने मोहल्ले में किराने के दुकानदार से गलियों की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली तो बताया गया कि समय-समय पर सफाई होती रहती है। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नही थी और कूड़ा-करकट इधर-उधर फेका गया था जिस पर नोडल अधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर की जाये एवं नालियों की साफ-सफाई कराकर ब्लीचिंग पाउडर, एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया जाये जिससे कि लोगों को डेंगू, मलेरिया बुखार आदि की बीमारी से बचाया जा सके तथा जिन लोगों द्वारा कूड़ा इधर-उधर फेका जाता है उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाये। नोडल अधिकारी ने लोगो से अपील करते हुये कहा कि अपने घर के आस-पास की निरन्तर सफाई करें और कूड़ा-करकट को उचित स्थान पर डालें, इधर-उधर न फेके जिससे आने वाली बीमारियों से हम बच सके। इसी प्रकार नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत बड़नपुर का निरीक्षण किया और लाभार्थी से आवास योजना, शौचालय, बिजली, पेयजल आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। नोडल अधिकारी ने ग्रामवासियों से जानकारी ली कि मच्छरों से बचाव हेतु क्या करते है तो बताया गया कि मच्छरदानी का प्रयोग किया जाता है।

नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत बड़नपुर के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होने शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली। इसके साथ ही नोडल अधिकारी ने मौजूद ग्रामवासियों से आवास योजना, पेयजल, पेंशन, राशन वितरण, शौचालय आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होने चौपाल में उपस्थित लोगों से अपील करते हुये कहा कि अपने आस-पास साफ-सफाई रखें, गांव के लिये आशा, ए0एन0एम0, आंगनबाड़ी, सफाई कर्मचारी का सहयोग लें। गांव के 45 वर्ष के ऊपर के लोग जो कोविड टीकाकरण नही कराये है वह टीकाकरण करायें, माइक्रोप्लान का क्रियान्वयन करें, सतर्क रहे जिससे की आने वाली बीमारी से बचा जा सके। उन्होने कहा कि अपने आस-पास जल जमाव न होने दें, पानी उबालकर पिये, शौच के लिये शौचालय का प्रयोग करें बाहर न जाये जिससे बीमारियों से बचा जा सके। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से विद्यालय में बच्चों की संख्या एवं व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की। चौपाल में उपस्थित आशा ने बताया कि 175 घर है जिनमें एनीमिया बीमारी से कोई ग्रसित नही है जो ग्रसित थे वह ठीक हो गये है। अन्त में नोडल अधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी सौपे गये दायित्वों का शत् प्रतिशत निर्वहन करें, किसी के द्वारा यदि कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता बरती जायेगी तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सदर आकांक्षा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *