बाबू तारा गांव में पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की हालत नाजुक, परिजन गमजदा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 October, 2021 09:30
- 523

प्रतापगढ
17.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाबूतारा गांव में पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की हालत नाजुक,परिजन गमजदा
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली के बाबूतारा गांव में एक बार फिर खाकी और बदमाशों के बीच मुठभेड़ सुर्खियों में आ गयी। साल भर पहले भी पुलिस की दबिश में एक बुजुर्ग की मौत को लेकर बाबूतारा कई दिनों तक चर्चा में बना रहा। बीती शनिवार की रात भी पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने को लेकर बाबूतारा गांव रविवार को सरगर्म दिखा। हालाकि पूरे घटना में पुलिस द्वारा कुछ अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जांनलेवा हमले तथा हत्या के प्रयास व अवैध तमंचे से फायरिंग को लेकर केस दर्ज हुआ है। वही पुलिस की गोली से घायल बदमाश की स्थिति रविवार को भी नाजुक बनी हुई बताई गई। घटना में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचते हुए रविवार को जेल भेज दिया।
लालगंज कोतवाली के बाबूतारा गांव में शनिवार की रात जिले की स्वाट टीम तथा कोतवाली पुलिस ने एटीएम हैंकर एक बदमाश की तालाश में दबिश दी। देर रात स्वाट टीम प्रभारी अमरनाथ राय ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि बाबूतारा गांव में कल्लू के निर्माणांधीन मकान में कंधई थाना क्षेत्र के कुछ शातिर बदमाश किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे है। इस सूचना पर लालगंज कोतवाल ने कोतवाली में तैनात दरोगा अखिलेश प्रसाद तथा दरोगा अनीश कुमार यादव व आरक्षी अजय डागुर व आरक्षी श्रीराम को पुलिस जीप से भेजा । रात करीब सवां एक बजे पुलिस के मुताबिक आरक्षी श्रीराम ने मोबाइल पर कोतवाल को सूचना दी कि बाबूतारा गांव में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हो रही है। इस सूचना पर लालगंज कोतवाल कमलेश पाल भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। कोतवाल के मुताबिक मुठभेड़ में कोतवाली के आरक्षी श्रीराम तथा स्वाट टीम के आरक्षी सत्यम यादव को बदमाशों की ओर से फायरिंग में गोली लग गई थी। गम्भीर रूप से घायल दोनो सिपाहियों को लेकर कोतवाल लालगंज सीएचसी पहुंचे। यहां से दोनो सिपाहियों को प्रारम्भिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। लालगंज कोतवाल कमलेश पाल ने पुलिस टीम पर गोली बारी को लेकर दर्ज कराये गये मुकदमें कहा है कि स्वाट टीम एवं कोतवाली पुलिस द्वारा बदमाशेां की घेराबंदी के समय बदमाशों ने ललकारते हुए पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी बचाव के लिए जबाब में फायरिंग की । हलाकि कुछ बदमाश भाग निकले। कोतवाल की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस टीम पर हत्या के प्रयास तथा अवैध तमंचे को लेकर केस दर्ज किया गया। इधर पुलिस ने दावा किया है कि मौके से तीन रिवाल्वर तथा पांच कारतूस बरामद भी हुए है। पुलिस टीम पर जांनलेवा फायरिंग की जानकारी होते ही जिले के एसपी सतपाल अंतिल भी लालगंज सीएचसी पहुंचे और घायल सिपाहियों के इलाज की देख रेख की। एसपी के निर्देश पर कई पुलिस टीमों ने बाबूतारा गांव क्षेत्र में बदमाशों की खोजबीन के लिए कांम्बिग शुरू की। पुलिस के मुताबिक तिलौरी गांव के एक मदरसें के पास खुर्शीद उर्फ वकील पुत्र शरीफ को धर दबोचा गया। खुर्शीद पहले भी गैगेस्टर के मुकदमें में लालगंज कोतवाली का वंाछित रहा है। गैगेस्टर के इस मुकदमें की विवेचना संग्रामगढ़ पुलिस कर रही है। पुलिस ने रविवार की दोपहर आरोपी खुर्शीद को जेल भेज दिया। इधर पुलिस की गोली से घायल बब्बे उर्फ तौफीक पुत्र मुस्तकीम को गम्भीर दशा में परिजन शनिवार की देर रात ही प्रयागराज के एक निजी अस्पताल ले गये। वहां बब्बू को गोली लगी देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस प्रयागराज पुलिस को सूचना दी। हालाकि रविवार को गम्भीर रूप से गोली लगने से जख्मी तौफीक को दोपहर बाद प्रयागराज मेडिकल कालेज से नाजुक दशा में लखनऊ रेफर कर दिया गया। तौफीक को गम्भीर दशा में वेंन्सीलेटर पर रखा गया है। तौफीक को लगी पुलिस की गोली पीठ से आगे सीने में पार कर गई है। इधर तौफीक की पत्नी आलिया के मुताबिक उसका पति रात में घर सोया हुआ था। अचानक देर रात पुलिस भारी संख्या में उसके घर आ पहुंची । पुलिस ने तौफीक को भागते समय गोली मार दी। गोली लगते ही तौफीक गांव में ही एक सूखे कुंए में जा गिरा। गांव के लोगों के मुताबिक तौफीक को मृत समझ घबराई पुलिस वहां से भाग निकली। कुछ देर बाद पुलिस फिर तौफीक के घर पहुंची और आस पास कई राउण्ड में फायर किया। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा भी घटना की छानबीन के लिए मौके पर पहुंचे । घटना को लेकर बाबूतारा गांव में दबिश व मुठभेड़ के नाम पर खाकी एक बार फिर कई सवालों के घेरे में आ गयी है।
Comments