पुराने विवाद में हुई बमबाजी व फायरिंग, 03 घायल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 July, 2021 17:02
- 451

प्रतापगढ
14.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुराने विवाद में हुई बमबाजी व फायरिंग, 03 घायल
आज दिनांक 14.07.2021 को प्रतापगढ जनपद के थाना रानीगंज पुलिस को थानाक्षेत्र के दादूपुर में महालक्ष्मी पेट्रोल पंप के पास दो पक्षों में मारपीट/फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि दादूपुर में महालक्ष्मी पेट्रोल पंप के पास दादूपुर के ही श्याद अली, जीशान आदि बैठे थे तभी शुभम मिश्रा व बच्चू मिश्रा पुत्रगण मनीष मिश्रा व मनीष मिश्रा के भाई आनंद मिश्रा निवासीगण रामगढ़ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ वहां पर आये और वहां बैठे श्याद अली, जीशान आदि पर बम फेंका व फायरिंग की जिससे श्याद अली, जीशान व मुस्तकीम को कुछ छर्रे लगे हैं और वे लोग घायल हो गये। श्याद अली, जीशान व मुस्तकीम का ईलाज सीएचसी रानीगंज में चल रहा है। मजरूहों की स्थिति सामान्य है। जानकारी करने पर यह भी ज्ञात हुआ है कि इन दोनों पक्षों में दो-तीन पूर्व किसी बात को लेकर कहा-सुनी/हाथा-पाई हुई थी, जिस संबन्ध में थाने को सूचना नहीं दी गई थी। इसी बात को लेकर आज की लड़ाई, मारपीट एवम् फायरिंग की घटना हुई है। स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है। प्रकरण में गहराई से छानबीन/जांच/विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments