अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 11 गुंडों को किया जिला बदर

प्रतापगढ
28.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 11 गुण्डों को किया जिला बदर
जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत धारा-3(3) के तहत कार्यवाही करते हुये 11 गुण्डों को जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 11 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना जेठवारा अन्तर्गत ग्राम झलिहन का पुरवा/खटवारा के सतीश सुत नन्द किशोर तिवारी, दिलीप तिवारी सुत राजाराम तिवारी, राजू उर्फ दिवाकर तिवारी सुत शिव नारायण तिवारी, लाले सुत नन्द किशोर तिवारी, मुन्ना तिवारी उर्फ शिव नारायण तिवारी सुत नन्द किशोर तिवारी, नीरज तिवारी सुत लल्लन तिवारी उर्फ राजनारायण तिवारी व ग्राम-सबलगढ़ डेरवा के मुन्ना सुत गिरधारी, थाना रानीगंज अन्तर्गत ग्राम अधारगंज के मुखतार अहमद सुत नियाजुद्दीन, थाना कुण्डा अन्तर्गत ग्राम कटरा मनगढ़ के अंकित पाल सुत राम प्यारे पाल, थाना महेशगंज अन्तर्गत ग्राम रिसाल का पुरवा ऐमापुर के धर्मेन्द्र कुमार उर्फ डी0पी0 सुत भगवानदीन एवं थाना कन्धई अन्तर्गत ग्राम गहरीचक के सद्दाम सुत रियाज उर्फ रियाजुद्दीन के नाम सम्मिलित है।
Comments