अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र एवं छात्राएं शैक्षिक ऋण योजना का उठाएं लाभ, 10 जुलाई तक आवेदन जमा करें
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 June, 2021 19:41
- 434

प्रतापगढ
24.06.2021
रिपोर्ट--मो. हसनैन हाशमी
अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र एवं छात्रायें शैक्षिक ऋण योजना का उठाये लाभ, 10 जुलाई तक आवेदन जमा करें
जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने बताया है कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम की शैक्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत प्रोफेशनल एवं जॉब ओरियन्टेड पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन) के पात्र ऐसे छात्र/छात्रायें जो उ0प्र0 के मूल निवासी हो जिनका प्रोफेशनल पाठ्यक्रम में प्रवेश खुले मुकाबले की परीक्षा से हुआ हो जिनके परिवार की वार्षिक आय गरीबी रेखा के दोगुने से कम हो (शहरी क्षेत्र हेतु रूपये 120000 तथा ग्रामीण क्षेत्र हेतु रूपये 98000 से अधिक न हो) को 03 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर तथा ऐसे छात्र छात्रायें जिनके परिवार की वार्षिक आय गरीबी रेखा से दोगुने से अधिक परन्तु 8 लाख से कम हो ऐसे छात्रों को 8 प्रतिशत तथा छात्राओं को 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर अधिकतम रूपये 20 लाख तक के शैक्षिक ऋण प्रतिवर्ष रूपये 4 लाख की दर से अधिकतम 5 वर्षो हेतु उपलब्ध कराया जायेगा।
शैक्षिक ऋण योजना के इच्छुक छात्र/छात्रायें जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रतापगढ़ के कार्यालय कक्ष सं0-77, 78 द्वितीय तल विकास भवन से आवेदन प्राप्त करते हुये दिनांक 10 जुलाई 2021 तक कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नम्बर 9919625191 पर सम्पर्क कर सकते है।
Comments