अवैध शस्त्र बनाने व व्यापार करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 06 लोग गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 June, 2021 17:53
- 566

प्रतापगढ
14.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अवैध शस्त्र बनाने व व्यापार करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश,06 लोग गिरफ्तार
पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद प्रतापगढ़ पुलिस व एटीएस के ज्वाइंट ऑपरेशन में प्रतापगढ जनपद के थानाक्षेत्र लालगंज के ग्राम असरही में चल रहे अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा भारी मात्रा में निर्मित/अर्धनिर्मित असलहे व असलहा बनाने का उपकरण बरामद किया गया। पंजीकृत अभियोग-01. मु0अ0सं0 366/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम तिरूपति वर्मा उर्फ गुड्डू गांधी।
02. मु0अ0सं0 367/21 धारा 3/25 आर्म ए बनाम स्वालहीन अंसारी।
03. मु0अ0सं0 368/21 धारा 3/25 आम्र्स बना अकलीन अंसारी।
04. मु0अ0सं0 369/21 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट बनाम स्वालहीन अंसारी, अकलीन अंसारी, मो0 आजाद, मो0 शाहिल व मो0 सरफराज आलम।
05. मु0अ0सं0 368/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अकलीन अंसारी।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. शायल आलम उर्फ छोटू पुत्र पच्चू आलम नि0 कासिम बाजार, जनपद मुंगेर बिहार।02. मो0 सरफराज आलम पुत्र मो0 असलम नि0 हजरतगंज बारा, जनपद मुंगेर बिहार।03. मो0 आजाद पुत्र नूर मोहम्मद नि0 हजरतगंज बारा, जनपद मुंगेर बिहार।04. तिरूपति नाथ वर्मा उर्फ गुड्डू गांधी पुत्र ओम प्रकाश नि0 रेती चौक थाना राजगढ़ जनपद गोरखपुर।
05. स्वालहीन अंसारी उर्फ बबलू पुत्र पहलवान नि0 असरही थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
06. अकलीन अंसारी पुत्र स्वालीन अंसारी नि0 असरही थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-01. 02 पिस्टल .32 बोर मय 04 अदद मैग्जीन।02. 02 तमन्चा 315 बोर।
03. 02 पोनिया 12 बोर।
04. 23 अर्धनिर्मित पिस्टल .32 बोर।
05. 46 अर्धनिर्मित पिस्टल मैगजीन।
06. 300 कारतूस .32 बोर।
07. 17 तमन्चे का फ्रेम।
08. 30 बैरल।
09. अवैध शस्त्र फैक्ट्री के विभिन्न उपकरण।पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त स्वालहीन अंसारी उर्फ बब्लू द्वारा बताया गया कि वह अपने घर पर ही बिहार से कारीगरों को बुलाकर पिस्टल व तमन्चे बनवाता है तथा नियमित ग्राहकों/एजेन्टों के माध्यम से व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता है। गिरफ्तार अभियुक्त तिरूपति नाथ वर्मा द्वारा बताया गया कि मै पिछले 4/5 सालों से यह अवैध असलहे व कारतूस का कारोबार कर रहा हूं, मैं अक्सर स्वालहीन उर्फ बब्लू से पिस्टल व तमन्चे खरीदता हूं तथा गोरखपुर में ले जाकर पिस्टल/तमन्चा को ज्यादा दाम में बेंचकर लाभ कमाता हूं। अवैध शस्त्र लेने के लिए 3 माह पहले मैने एडवांस में 75 हजार रू0 स्वालहीन उर्फ बब्लू के पास जमा किये थे, स्वालहीन उर्फ बब्लू द्वारा 100 कारतूस की मांग की गई थी, आज मै वही कारतूस देने तथा अपनी पिस्टल व तमन्चा लेने आया था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मो0 शरफराज, मो0 आजाद व शायल आलम उर्फ छोटू द्वारा बताया गया कि पिस्टल व तमन्चे बनवाने के लिए स्वालहीन उर्फ बब्लू द्वारा हम लोगों को अक्सर बुलाते हैं, हम लोग यहीं पर रूककर असलहे बना रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये। पुलिस टीम-01- क्षेत्राधिकारी लालगंज जगमोहन सिंह मय पुलिस टीम प्रतापगढ़।
02- यूपीएटीएस निरीक्षक आलोक कुमार सिंह मय टीम।
Comments