आजादी के 75 साल बीतने के बाद भी बिखरा ग्राम सभा के लोगों को आवागमन के लिए होना पड़ रहा है परेशान

प्रतापगढ
10.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आजादी के 75 साल बीतने के बाद भी बिकरा ग्रामसभा के लोगों को आवागमन के लिए होना पड रहा परेशान
प्रतापगढ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के डेरवा जेठवारा मार्ग से लगा हुआ गांव है बिकरा पूरे ठकुराइन जाने का आम रास्ता जो आजादी के 75 साल बीतने के बाद भी बदहाली को बया कर रहा है मुख्य मार्ग से पूरे ठकुराइन गाव मे जाने के लिए लोग टूटी फूटी सडक से होकर जाते है जिसमे बारिश के मौसम मे चलना दूभर हो जाता है करीब1200लोगो की आबादी के इस गांव मे सडक नही बन रही है चुनाव के समय बहुत सारे नेता आते है और झूठा वादाकर वोट लेते रहे है लेकिन रास्ते का निर्माण नही कराया यह रास्ता करीब 400मीटर का है जो प्राथमिक पाठशाला बिकरा सासूपुर से इन्द्रकुमार मिश्र के घर तक का है लेकिन कोई भी पार्टी का नेता यह रास्ता नही बनवा पा रहा है ग्रामसभा की जनता का कहना है कि इस बार के चुनाव मे किसी भी क्षेत्रीय पार्टी को वोट नही दिया जायेगा
Comments